जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित: विकास कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरे हों-जिला कलक्टर
भरतपुर, 20 जनवरी (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग कर मौके पर प्रति सप्ताह जांच की जाए।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकायिों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में देरी होने से आमजन को उनका समय पर लाभ नहीं मिल पाता है, ऐसे में सभी विभाग निर्धारित तिथि तक कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्ता से पूर्ण कराऐं। उन्होंने आरएसआरडीसी द्वारा आरबीएम अस्पताल, लोहागढ स्टेडियम एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर चल रहे निर्माण कार्यों में समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी कार्यों की प्रति सप्ताह मौका निरीक्षण कर प्रगति लाऐं अन्यथा व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडकों, फ्लाईओवर एवं शहर में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कार्य को व्यक्तिशः निरीक्षण के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां जहां भी सडकें क्षतिग्रस्त हैं अतिरिक्त टीम लगाकर मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कराऐं।
जिला कलक्टर ने बन्ध बारैठा में बनाये गये नवीन भवन में कैफेटेरिया चलाने के लिए पर्यटन विभाग को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल सके। उन्होंने भरतपुर विकास प्राधिकरण को शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए कुण्डों के गहराई एवं सौन्दर्यकरण कार्य को समय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में जो भी एमओयू किए गए हैं उनमें संबंधित विभाग उद्यमियों को सहयोग करते हुए धरातल पर साकार करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करें।
उन्होंने जिले में निजी भवनों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों को नजदीकी राजकीय भवनों में संचालित करने का प्रस्ताव तैयार करने, जलदाय विभाग को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, विद्युत निगम को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने एवं पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने एवं आवश्यक स्थानों पर नवीन बजट में ट्रोमा सेन्टर एवं संस्थान क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव बीडीए ऋषभ मंडल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, एसडीएम राजीव शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।