राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टैगोर फाउंडेशन स्कूल में तंबाकू से बचाव के बताए उपाय

तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए बच्चों को दिलाई शपथ तंबाकू का सेवन शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक.......... डॉक्टर सुमन मीणा

Jul 28, 2023 - 18:30
Jul 28, 2023 - 19:21
 0
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टैगोर फाउंडेशन स्कूल में तंबाकू से बचाव के बताए उपाय

उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)

उदयपुरवाटी कस्बे में चुंगी नंबर 3 पर स्थित टैगोर फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई l टैगोर फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू नियंत्रण  शहरी प्रभारी एवं उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ सुमन मीणा ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को जानकारियां दी l दातों की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुमन मीणा ने विद्यार्थियों को बताया कि दातों के लिए बीड़ी सिगरेट बहुत नुकसानदायक है बीड़ी सिगरेट पीने से आपके दांत पीले हो जाते हैं सड़ने लगते हैं और उनमें कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है उसके साथ आपके शरीर को भी बीड़ी सिगरेट खोखला कर देते हैं l उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन दांतो के लिए बहुत नुकसानदायक है धूम्रपान करने से शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं फेफड़ों में कैंसर होने लगता है और दिल की बीमारियां भी होने लग जाती है l इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि भविष्य में कोई किसी प्रकार का नशा नहीं करें l कार्यक्रम में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुरारीलाल रोहिल्ला भी मौजूद रहे l इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र मिटावा, डायरेक्टर शैतान सिंह टांक, सोनू सर , सुश्री पायल सैनी ,महेंद्र स्वामी, सुश्री नेहा सैनी , सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow