महिलाओं को कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान

Sep 9, 2021 - 22:48
 0
महिलाओं को कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान

गुरला (भीलावादा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) हिंदुस्तान जिंक व केयर इंडिया एवं महिला एवं बाल विकास के सयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना द्वारा दरीबा व सालमपुरा में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया  है कलस्टर कोऑर्डिनेटर चंदा शर्मा ने बताया कि दरीबा ग्राम में आयोजित पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें  क्षेत्र के लाभार्थी  एवं धात्री महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षक संगीता व्यास व महिला पर्यवेक्षक चन्द्रकला भाटी ने की  कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाकर लाए गए जिसमें व्यंजनों को किस प्रकार से बनाते हैं और उसके खाने के फायदे बताए गए वह आवश्यकता व महत्व को बताया गया लीना पारीक ने महिलाओं को बताया कि गर्भवती व धात्री माता को भोजन में क्या क्या शामिल करना चाहिए और जन्म के तुरंत बाद मां का पहला दूध पिलाने, 6 माह तक केवलक़ स्तनपान करवाने व 6 माह पश्चात मां के दूध के साथ ऊपरी हार चालू करने की सलाह दी गई व 2 साल तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान करवाने की जानकारी दी एवं कोरोना हो जाने पर सावधानी रखते हुए स्तनपान करवाने की विस्तृत जानकारी दी गई बैठक के दौरान वार्ड पंच अनुराधा वैष्णव  द्वारा पोषण के बारे में जानकारी दी गई व फील्ड मॉनिटर अनिल सोनी द्वारा पोषण प्रश्नोतरी का आयोजन किया इसके बाद महिलाओं द्वारा संगीत व नृत्य करवाया गया समुदाय के  लोगों द्वारा श्रीनाथ जी की प्रतिमा पर ₹351 भेंट किए गए जिसमें से ₹101 ढोल वाली को दिए और सभी ग्रामीणों द्वारा व्यंजन का टेस्ट किया गया सभी को बहुत ही अच्छा लगा दरीबा केंद्र के कार्यकर्ता कमला विश्नोई पारस विश्नोई प्रेमलता विश्नोई  बदाम विश्नोई मोहनी विश्नोई  लीला बिश्नोई, एवं ग्राम साथिन लक्ष्मी कुमावत, कलस्टर समन्वयक प्रभुलाल वैष्णव, मयंक पारीक ,लीना पारीक एवं स्कूल स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित थे इस कार्यक्रम के लिए समुदाय के लोगों ने खुशी का धन्यवाद दिया  अनाज से बनाई गई श्री कृष्ण व श्री गणेश की प्रतिमा प्रशसा की 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................