भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पट्टिका लगाने को लेकर विधायक का पुतला जलाकर किया विरोध

Aug 22, 2020 - 00:55
 0
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को  ज्ञापन देकर पट्टिका लगाने को लेकर  विधायक का पुतला जलाकर  किया विरोध

महुआ दौसा

 महुआ 22 अगस्त केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत मंडावर से राजगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 921 के सड़क के उद्घाटन की पट्टीका निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के द्वारा लगाए जाने का मामला गरमाता जा रहा है इस मामले को लेकर जहां गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह के नेतृत्व में विरोध जताते हुए उपखंड अधिकारी रवि विजयको  अवगत कराने के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय में मौजूद   पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह व विधायक ओमप्रकाश हुडला  के बीच तीखी नोकझोंक के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के महवा विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड अधिकारी रवि विजय  को उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराकर जांच की मांग की 

ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला द्वारा इस तरह विधि विरुद्ध फर्जी तरीके से  उद्घाटन पट्टीका लगाए जाने  का विधायक को कोई अधिकार नहीं है जब की उक्त सड़क महुआ से राजगढ़ तक  केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत है इसका उद्घाटन करने का अधिकार क्षेत्रीय सांसदों को होता है जबकि विधायक हुडला सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से रातो रात उद्घाटन पट्टिका लगवाते है और सुबह उसका उद्घाटन करते हैं जो नियम विरुद्ध है 

प्रधान राजेंद्र मीणा ने आरोप लगाया कि विधायक हुडला पर आरोप है कि उन्होंने 30 करोड़ रुपए लेकर राजस्थान सरकार को गिराने की साज़िश रची विधायकों की खरीद फरोख्त का काम किया  जिसका मुकदमा एसीबी में दर्ज है तथा 1  माह तक महवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भगवान भरोसे छोड़कर होटलों में रहकर  जनता को गुमराह किया तथा अंत समय में सचिन पायलट खेमे को भी धोखा देकर एसीबी मैं मामला दर्ज होने के बाद  डर से मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की शरण ले ली और अब उद्घाटन पट्टिका लगाकर दिखावा कर रहे है । विधायक का यह कृत्य भाजपा कार्यकर्ताओं  के साथ आम जनता द्वारा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।ज्ञापन में पट्टीका को हटाए जाने की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रवि विजय से मांग की यह पट्टीका किस राजकीय विभाग के आदेश अनुसार लगी है इसका खुलासा हो ।और उसका पैसा किस मद से जारी हुआ है इसका भी खुलासा हो । इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में  एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए और अपना विरोध दर्ज कराकर विधायक का पुतला फूंका 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष टीकम सिंह एडवोकेट महुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष  दिनेश बंसल , महवा देहात मंडल अध्यक्ष  अमर सिंह खींची, मंडावर अध्यक्ष सोहनलाल सैनी ,जिला मंत्री हेमेंद्र तिवारी ,जिला कार्यसमिति सदस्य गजानंद शर्मा ,मंडल उपाध्यक्ष सतीश सोनी ,प्रशांत खंडेलवाल,दीपक घंतुरी,मंडल महामंत्री विनीत बंसल ,मनोज गुर्जर ,कुंवर सिंह  एडवोकेट, कुलदीप सिंह राजेश योगी, विजय मीणा कमालपुर,शंकर शर्मा डीलर,राजपूत वरिष्ठ कार्यकर्ता महेंद्र तेगरवाल, राजेश बालाहेड़ा ,नटवर ठेकड़ा ,नीरज उकरूंद,पवन शर्मा  सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महुआ से अवधेश अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow