मकराना में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 122 पर

मकराना (अलवर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना ब्लॉक में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 122 पर पहुंच चुका है। ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक मकराना में 89 संक्रमित मामले थे, जिसके बाद दो लिस्ट जारी हुई है जिसमें एक लिस्ट में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दस मिली तथा दूसरी लिस्ट में कोरोना संक्रमितो संख्या 22 मिली है। ऐसे में कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 122 तक पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि मकराना के एक व्यक्ति की बीते रविवार को कोरोना से संक्रमित होने की वजह से मृत्यु हो जाने का मामला भी सामने आया था।






