वनविभाग की टीम ने सांपों का किया रेस्क्यू

Aug 24, 2020 - 01:09
 0
वनविभाग की टीम ने सांपों का किया रेस्क्यू

बयाना,भरतपुर 
बयाना (23 अगस्त)। बरसाती सीजन शुरू होने के साथ ही कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी जगह जगह खतरनाक सांपों व अन्य जीव जन्तुओं का निकलना और घरों में अपना आशियाना बनाना शुरू हो गया है जिससे लोगों में काफी भय व हलचल का माहौल है। शनिवार को यहां के दमदमा रोड कोलोनी स्थित व गउघाट काॅलोनी स्थित दो आवासों में एवं इससे पहले गांव शेरगढ में एक ग्रामीण के आवास में 10 फुट लम्बा अजगर और अन्य दो आवासो में भी खतरनाक भुजंग निकलने पर लोगों में खलबली मच गई थी। सूचना पाकर वनविभाग की रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर सभी जगह इन सर्पों को पकडकर जंगलों में सुरक्षित छोडा। वनविभाग की टीम में वनपाल रमेशचंद, सुरेन्द्र शर्मा, दीपक उपाध्याय, रज्जों गोविंद व सुरेश आदि शामिल रहे।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow