सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना मेरा प्रथम लक्ष्य : विधायक कान्ती प्रसाद मीणा

Sep 20, 2020 - 23:52
 0
सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना मेरा प्रथम लक्ष्य : विधायक कान्ती प्रसाद मीणा

राजगढ़, अलवर, राजस्थान

सकट (20 सितंबर) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा आज विधानसभा के टहला क्षेत्र के दौरे पर रहे । विधायक महोदय सुबह तिलवाड़ गाँव पहुँचे , जहां पर उन्होंने आमजन के बीच बैठकर जनसुनवाई की । इस दौरान उन्होंने तिलवाड़ गाँव की पेयजल , स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर लोगो से चर्चा की और ग्रामीणों से कहा की पंचायतराज चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद विकास कार्यो को तेजी से बढ़ाया जायेगा । इस बार कोरोना महामारी की वजह से भी विधायक कोटे की राशि को राज्य सरकार ने रोक दिया था , जिस वजह से भी आमजन से जुड़े कार्यो के लिए राशि जारी नही हो पाई थी , वह चुनावों के बाद आवश्यक कार्यो के लिए मैं विधायक निधि से जारी करूँगा ।
इसके बाद विधायक कान्ती प्रसाद मीणा टहला क्षेत्र के मल्लाणा गाँव पहुँचे । मल्लाणा में ग्रामीणों की ओर से विधायक का चौपाल पर जोरदार स्वागत किया गया , सभी ने साफा बाँधकर मान सम्मान किया । ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कान्ती प्रसाद ने कहा की राज्य सरकार की हर योजनाओं को गाँव - ढाणी के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है । हर पात्र व्यक्ति को जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है । सरकारी योजनाओं का सभी को लाभ मिले , इसके लिए आगामी दिनों में विधायक के स्तर पर हर गांव-गांव अभियान चलाने की योजना है । इस दौरान विधायक महोदय ने ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया । 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow