बयाना में बढ रहा मच्छरों का प्रकोप, डेगूं व मलेरिया की आशंका

Oct 12, 2021 - 21:04
 0
बयाना में बढ रहा मच्छरों का प्रकोप, डेगूं व मलेरिया की आशंका

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे में अस्त व्यस्त चल रही सफाई व्यवस्था व फोगिंग या कीटनाशक दवा का अभी तक कहीं भी छिडकाव नही होने से घातक मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढ रहा है। इन मच्छरो ने नागरिकों के दिन का चैन और रात की नींद हराम कर दी है। वहीं इन मच्छरों का प्रकोप बढने से कस्बे में मलेरिया वायरल व डेंगू जैसी बीमारीयों के पैर पसारने की संभावनाऐं बढ गई है। सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड लगी है। फिर भी संबंधित विभाग अनजान बने बैठे है। अभी तक कस्बे में मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग गैस व कीटनाशक दवाआंे के छिडकाव का काम शुरू नही किया जा सका हैै। कस्बे के नागरिकों ने बताया कि इस बावत् कई बार वह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका प्रशासन सहित कई पार्षदों को भी अवगत करवा चुके है। किन्तु किसी की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा सका है। जबकि पूर्व में यहां प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु के बाद दीपावली से पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका प्रशासन की ओर से फोगिंग गैस व कीटनाशक दवा का छिडकाव कराया जाता था। किन्तु दोनों विभागों के पास फोगिंग गैस व कीटनाशक दवा छिडकाव की मशीनें होने के बावजूद भी इस बार अभी तक यह छिडकाव शुरू नही कराया जा सका है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................