निजी विद्यालयों के शिक्षक विधायक के घर डेरा डाल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम देंगे ज्ञापन

Apr 11, 2021 - 00:02
 0
निजी विद्यालयों के शिक्षक विधायक के घर डेरा डाल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम देंगे ज्ञापन

थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) ब्लॉक थानागाजी के सभी निजी विद्यालयों के शिक्षक एकत्रित होकर स्कूल शिक्षा परिवार के नेतृत्व में आज 11 अप्रेल को विधायक के घर डेरा डाल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंने को लेकर बैठक आयोजित कर बनाई रणनीति।निजी विद्यालय संघ ब्लॉक थानागाजी अध्यक्ष शशि भूषण बोहरा के साथ सचिव मुकेश सैनी,कोषाध्यक्ष राधे श्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 43000 निजी विद्यालय कोरोना महामारी के दौरान से ही बंद है,जिनमें कार्यरत 11लाख शिक्षक व कर्मचारी रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं इसको देखते हुए आज 11 अप्रैल को स्कूल शिक्षा परिवार के नेतृत्व में अपनी मांगों जिनमें सत्र 2020-21 का आरटीई के तहत अध्ययनरत विद्यार्थियों का पुनर्भरण हो,बीना परीक्षा एवं नोड्यूज के किसी भी कक्षा में प्रमोट नहीं किये जाने, सत्र 2018-19 व 2019 -20 तथा 2020-21 में मान्यता के लिए किए गए आवेदनों का निस्तारण करके मान्यताएं जारी कीये जाने अन्यथा आवेदन का पैसा वापस किया जाने एवं नई कोरोना गाइड लाइन के तहत विद्यालयों को पुनः संचालित किये जाने आदि कि मांगो को लेकर राजस्थान के सभी विधायकों के घर पर डेरा डाल ज्ञापन सौपेंगे।निजी विद्यालय संघ ब्लॉक थानागाजी अध्यक्ष शशि भूषण बोहरा के साथ सचिव मुकेश सैनी,कोषाध्यक्ष राधे श्याम शर्मा,चंद शेखर सैनी,किरोडी मल,सुभाष चंद्र,पूरण मल,अशोक यादव,गोविंद राम सहित अनेको ब्लॉक की विभिन्न निजी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................