जंगली बिल्लाव से मौहल्ले मे हडकंप, वन विभाग ने पकडा
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी स्थानिय लोधा मोहल्ला में रविवार को जंगली जानवर मौहल्ले मे घुस आया। जिससे मोहल्ले मे हडकंप मच गया। सूचना पर प्रशासन व वन विभाग के कर्मीयो ने जंगली बिल्लाव का रेस्कू कर उसे पकड कर वन क्षेत्र ले गए। जानकारी के अनुसार सुबह के समय जंगली बिल्लाव अचानक मोहल्ले मे घुस आया। जिससे देखकर लोगो मे दहशत फैल गई। लोगो ने हरिराम लोधा के घर मे घुसने के बाद उसे बंद कर दिया गया। घर के बाहर तमाशबीनो की भीड जमा हो गई। जंगली बिल्लाव की आखो को देखकर लोगो दहशत वन गई।
उसने बहार निकलने के लिए कमरे मे जमकर उत्पात मचाया, उसमे रखे कूलर आदि समान को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर एसडीएम संजय गोयल ने मोके पर तहसीलदार रमेशचंद वर्मा व पुलिस के जवान को भेज दिया। वन विभाग के उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण के निर्देशन मे क्षैत्रिय वन अधिकारी ठाकुर रोशन सिह जादौन, सहायक वनपालक ईसा सिंह, वन रक्षक रणधीर सिह, व सहायक ने मोके पर पहुचकर बिल्लाव को रेस्कू कर विस्तरो में दबोच लिया। उसे पकड को वन क्षेत्र को ले गए है।