पैसों के लालच में ठगो के झांसे में न आए थानाधिकारी ने आमजन से की अपील

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने आमजन से अपील करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति अनजान व्यक्तियों से लेनदेन में ठगी का शिकार न हो। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की नागौर और डीडवाना कुचामन जिले में कुछ महिला और पुरुषो की गैंग द्वारा विदेशी करेंसी बदलने के नाम पर भारतीय नोट देने या गहने खरीदने या विदेशी नोट लेने का झांसा देकर रुपए लेकर भागने की घटना घटित हो चुकी है। उन्होंने आमजन से अपील की है की आमजन और व्यापारी ऐसे ठगो के झांसे में न आए और इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में दें।






