नेता प्रतिपक्ष ,भरतपुर सांसद सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओ का रविवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का दौरा

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भरतपुर सांसद संजना जाटव सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस नेता रविवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे।
कांग्रेस जिला सचिव इकबाल खान ने बताया कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भरतपुर सांसद संजना जाटव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीना, चेयरमैन विश्राम गुर्जर, प्रदेश सचिव व नगर विधानसभा प्रभारी राकेश बैरवा जिला प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता रविवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान कस्बा लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस जिला सचिव इकबाल खान ने नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का माल्यापर्ण व साफा बंधन कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राज.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेसियों पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने व लोगों की समस्याओं व मांगो को मजबूती से उठाने की बात कही। जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान कांग्रेस जिला सचिव इकबाल खान, युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद रफीक, मोरध्वज चौधरी, हमीद खान, बन्नीलाल चौधरी, सोनू वर्मा, रमजान खान, जरनेल खान सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।






