मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के विकास के लिए प्रबुद्ध जनों से की चर्चा, मांगे सुझाव

Feb 6, 2024 - 19:09
Feb 6, 2024 - 19:42
 0
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के विकास के लिए प्रबुद्ध जनों से की चर्चा, मांगे सुझाव

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दो दिन भरतपुर दौरे पर रहे।आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भरतपुर के कुछ प्रबुद्ध जन को भरतपुर के विकास के लिऐ सुझावों को लेकर चर्चा के लिए आमन्त्रित किया गया , जिसमे भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा को भी आमन्त्रित किया गया, सर्किट हाउस में हुई बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम द्वारा चर्चा शुरू की गई, उसके बाद मुख्य्मंत्री द्वारा भरतपुर के विकास के हितार्थ किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई, तत्पश्चात् वंहा उपस्थित लोगों से सुझाव व विकास के लिए योजनाओं के बारे में चर्चा शुरू की गई,उपस्थित लोगों ने अनेक सुझाव दिए, जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा, एन सी आर, टी टी जेड, क्षेत्र से भरतपुर को बाहर करने व सुजान गंगा नहर, बिहारी जी मन्दिर और किले के चारों तरफ उज्जैन महाकाल व काशी की तरह कॉरिडोर बनाने,भरतपुर के पर्यटक स्थलो को डबलप कर भरतपुर को हैरिटेज ज़िला घोषित करने का सुझाव दिया, साथ ही इन सभी सुझावों को ज्ञापन के रुप में लिखित में भी दिया, इस मौके पर विधायक जगत सिंह, शैलेश सिंह, नोक्षम चौधरी के साथ साथ प्रबुद्ध जन काका रघुराज सिंह, कृष्णा अग्रवाल, डॉ बी एम भारद्वाज, अनिल अग्रवाल, महेंद्र सिंह मग्गो इत्यादि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow