राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में विश्व पृथ्वी दिवस पर हुई कई गतिविधियां

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में 22 अप्रैल को स्काउट मास्टर हजारी लाल सैनी के नेतृत्व में स्काउट्स ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया, सबसे पहले आकर्षक रंगोली बनाकर स्काउट्स ने पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया, उसके बाद एक चेतना रैली का आयोजन किया गया, प्रधानाचार्य यादवेंद्र सिंह यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, मुख्य चौराहों,बस स्टैंड पर लोगों को पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने के लिए समझाया, कचरा प्रबंधन,जल प्रबंधन को अपनाने का आग्रह किया,प्लास्टिक का उपयोग कम से कम कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया
जगह जगह पृथ्वी को प्रदूषण से बचाएं रखने के लिए प्रेरित नारे लिखे गए, गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए,विद्यालय में लगाए हुए पेड़ पौधों की सार संभाल की गई, स्काउट मास्टर हजारी लाल सैनी ने बताया कि स्काउट प्रकृति प्रेमी होता है हमारी पृथ्वी समस्त जीव जगत को धारण किए हुए है अतः हम सभी को हमारी धरती माता को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए






