10 दिन से नल से नहीं आई बूंद : उपभोक्ता, परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे के वार्ड नंबर 19 मालाखेड़ा रोड से जैन मंदिर जाने वाले रास्ते के हजारों उपभोक्ता पिछले 10 दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। विभाग पानी की सप्लाई बदस्तूर बता रहा है। जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले 10 दिन से पानी की बूंद तक नल से नहीं आई है। मजबूर होकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। ये पानी भी पीने लायक नहीं होता है। इसलिए पीने का पानी अलग से लेना पड़ता है। इससे पानी का खर्च महीने के दूध की राशि के बराबर हो जाता है।
शिकायतों के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिलता है। थकहार कर लोग पानी के टैंकर मंगवाते हैं। कहीं से भी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। गर्मी हो या सर्दी पानी की किल्लत हमेशा रहती है। लोगों का कहना है। पानी देने की सप्लाई की व्यवस्था जलदाय विभाग के जिम्मेदारों से नहीं संभल रही है।
यहां पर कार्मिकों की मर्जी चलती है। विभाग ने मॉनिटरिंग के लिए फोरमैन तो लगाए हैं, लेकिन उनको खुद मालूम नहीं होता है कि क्षेत्र में पानी की सप्लाई हुई या नहीं। सब कुछ इन्हीं लोगों के भरोसे पर है। वह चाहे तो पानी की सप्लाई चालू कर देता है, मर्जी नहीं है तो उपभोक्ता पानी के लिए तरसते रहते हैं।
लोग बोले- नहीं आ रहा पानी, टंकी मंगवा रहे
उपभोक्ताओं की पीड़ा
– मोहल्ले में पिछले 7-8 दिन से पानी नहीं आया है। पानी को लेकर गंभीर समस्या बनी हुई है। शिकायत के बावजूद भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
–मानसिंह राठौर वार्ड नंबर 19
– पानी को लेकर भीषण किल्लत है। 10 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। मोहल्लेवासी परेशान हो गए हैं।
रफीक खान वार्ड नंबर 19
– पानी नहीं आना यह अब रोज की बात हो गई है। यहां हमेशा पेजयल को लेकर संघर्ष रहता है। पानी की सप्लाई नहीं होती है।
पेयजल की नियमित सप्लाई को लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। महंगे दामों में टंकी मंगवाते हैं।
–शीला सिंह पारदर्शिता जरूरी
शहर में जलदाय विभाग की व्यवस्था पारदर्शी नहीं है। विभाग जलापूर्ति का शैड्यूल बनाकर जारी नहीं करता?