प्रिया कुमारी ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त टहटड़ा सरकारी स्कूल मे प्रथम स्थान किया प्राप्त
प्रिया कुमारी 4 भाई-बहिनो मे दूसरे नंबर की है और 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव खोहरा चौहान का नाम रौशन किया
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहटड़ा से 12 वी बोर्ड क्लास मे प्रिया कुमारी मीना पुत्री महेश चन्द मीना , खोहरा चौहान ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टहटड़ा सरकारी सीनियर स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव खोहरा चौहान का नाम रोशन किया है तथा अब तक टहटड़ा स्कूल मे 12 वी क्लास मे हाईऐस्ट 86 प्रतिशत अंक का रिकॉर्ड भी तोड़कर 88.40 प्रतिशत अंक का रिकॉर्ड बना दिया है।
प्रिया कुमारी गरीब परिवार से है और परिवार मे 4 भाई बहन है जिनमे दूसरे स्थान पर प्रिया कुमारी है जो कि पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र से है और अब तक हमेशा सरकारी स्कूल मे ही पढाई की है और कक्षा-10 मे भी प्रिया कुमारी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे इस तरह से सरकारी स्कूल मे पढते हुए भी हमेशा हमेशा अच्छे अंक ही प्राप्त करने का प्रयास किया है।