मूकबधिर बालिका डिंपल मीणा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर सर्वसमाज के लोगो ने उपखंड कार्यालय पर सौपा ज्ञापन
गूंगी बहरी अबोध बालिका के कातिल खुले घूम रहे है सरकार मोन अब आर पार की लड़ाई - सुरेश मीणा किशोरपुरा
डिंपल आदिवासी की नही मानवता की बेटी है प्रदेश में आंदोलन की आग राष्ट्रपति और पीएम को लिखा सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पत्र
हिंडौन सिटी में बालिका को केमिकल से जलाने का मामला,,,, प्रदेश भर में चल रहे हैं धरना- प्रदर्शन
घटना को 35 वा दिन 10 दिन से शहीद स्मारक पर चल रहा है धरना,,, महिलाओ में आक्रोश
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) 9 मई को हिंडौन सिटी में मूकबधिर अबोध बालिका डिंपल मीणा की निर्मम हत्या की घटना के 35 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर गुरुवार को आदिवासी श्रीमीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा व मीणा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में सर्वसमाज के शिष्ट मंडल ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व SDO कार्यालय के बाहर मूकबधिर बालिका के प्रकरण में न्याय नहीं मिलने को लेकर विरोध जताया एडवोकेट अशोक मीणा व शहर के युवा मीणा समाज अध्यक्ष दिनेश मीणा ने बताया कि डिंपल मीणा को बेरहमी से केमिकल से जला दिया गया प्रकरण थाने में दर्ज कर बालिका के 161 के बयान भी दर्ज करा दिए गए पर घटना के 35 दिन बाद भी हत्यारे नही पकड़े गए । समाजसेविका डॉ सुमन मीणा ने कहा कि बहन डिंपल मीणा की हत्या का प्रकरण मानवता को कलंकित करने वाला है उन्होंने कहा कि एक महीना बीत जाने पर भी दोषीयो का नही पकड़े जाना सवाल खड़ा करता है । आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने डिंपल हत्या कांड का ब्योरा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ट्वीट कर भेजा है इस अवसर पर कांता देवी उदयपुरवाटी, डॉ.सुमन मीणा उदयपुरवाटी, संगीता सैनी, सुमित्रा देवी, एड. श्रवण सैनी, एड.अशोक मीणा, दिनेश मीणा, एड . कैलाश वर्मा, प्रभाती लाल मीणा,बनवारी मीणा, एड.सुमित शर्मा, एड.शीशपाल सैनी, जितेंद्र मीणा उदयपुरवाटी, एड.रणवीर सिंह, एड.बृजमोहन सैनी, हरि सिंह ओला एड.लक्ष्मण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे ।