जल संघर्ष समिति की पानी की किल्लत पेयजल टैंकर सप्लाई व बार-बार बिजली ट्रैपिग की शिकायत को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

Jun 12, 2024 - 18:18
 0
जल संघर्ष समिति की पानी की किल्लत पेयजल टैंकर सप्लाई व बार-बार बिजली ट्रैपिग की शिकायत को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) जल संघर्ष समिति की पानी की किल्लत,पेयजल टैंकर सप्लाई, व बार बार बिजली ट्रेपिंग की निकायत को लेकर समीक्षा बैठक हुई। वर्तमान टैंकर सप्लाई व्यवस्था की गड़बड़ी को लेकर अत्यधिक आक्रोशित व गुस्साए सभी लोगों में से ,मीटिंग में उपस्थित दीपपुरा से महावीर प्रसाद व कैलाश चंद ने कहा कि दीपपुरा में आज तक एक भी टैंकर पानी का नहीं डला, पेयजल की स्थिति अत्यंत गम्भीर है। लोगों में अत्यधिक गुस्सा व्याप्त है। राजीवपुरा से बालू चौधरी ने  कहा कि राजीवपुरा में बार बार मांग करने के बाद भी एक भी टैंकर सप्लाई सुनिश्चित नहीं हुई है ,नं ही यहां का ट्यूबवेल ठीक हुआ है। गुडा ढहर से सरदारा राम ने कहा कि गुड़ा ढहर में भी अभी तक एक भी टैंकर पानी का नहीं डला है, ।

अधिकारी व ठेकेदार , टैंकरो वाले से मिलीभगत से झूंठी फर्जी लोकेशन ट्रेस कर टैंकर संख्या की हेराफेरी कर खानापूर्ति दर्ज करवाने का भी सभी ने आरोप लगाया है। इंद्र सिंह पौंख व राजू ने बताया कि गांवों में ट्यूबवेल से नल द्वारा पानी सप्लाई व टंकियां बनी हुई है,कम समस्या है लेकिन गांव से बाहर ढाणियों में हर गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है जहा अधिकार जगह न तो नल कनेक्शन है,व न ही टंकियां है, खुद के नलकुप ड्राई हो गए हैं।वहां के लिए अलग से टैंकर संख्या बढ़ोतरी कर ,पेयजल टैंकर को 2-2,4-4 ढाणियों के मध्य रोज एक -एक टैंकर ,वर्षा आने तक अलग से बढ़ोतरी कर लगाने की तुरंत आवश्यकता है।

बंशी लाल ने कहा कि 5 गांवों के लिए 2013 से ही स्वीकृत कुम्भा राम लिफ्ट योजना की डाली गई पाइपलाइन जोधपुरा से पंचलगी तक की स्वीकृति लेकर जल्दी से जल्दी पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जावें । जिससे इन गांवों की समस्या दूर हो सकें। केके सैनी ने कहा कि जनवरी फरवरी में चेताने के बाऊजूद जिस तरह जयदाय विभाग की नाकामी से अभी संपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है, पहाड़ी बैल्ट में लगातार जल संकट गम्भीर होता जा रहा है, प्रभावी जल प्रबंधन हेतु मानसून आने से पूर्व ही प्राकृतिक जलस्रोतोंको संवारने व वर्षा जल संरक्षण की तैयारी  सिंचाई विभाग,कृषि व भू संरक्षण विभाग के साथ मिलकर अभी से तय योजना पर काम शुरू करने की मांग की। इस क्षेत्र में परम्परागत जल स्रोत ही प्राणियों के संकट मोचक बन सकता है।

सैनी ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत बनी प्रस्तावित ट्यूबवेल, पानी की टंकियां पेयजल सप्लाई से जुड़ी या नहीं ,इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।जेजेएम में घर घर नल कनेक्शन जारी करने में तेजी लानी की मांग की।सैनी ने पिछली सरकार के समय से 850 करोड़ रुपए की कुम्भा राम लिफ्ट योजना को जमीनी स्तर पर चालू करने हेतु राज्य सरकार को रिमाइंडर भिजवाने की भी मांग की।

अध्यक्ष नथू राम ने कहा कि टैंकरो में चल रही अनियमितता को संघर्ष समिति बर्दाश्त नहीं करेगी। जेजेएम सहित तमाम ट्यूबवेलो व घटिया पाइपलाइन डालने से कई दर्जनों ट्यूबवेल को जबरदस्ती ड्राई दिखाकर, सामान निकालकर अन्यत्र शिफ्ट कर,अपनी हेराफेरी की नाकामी को छिपानी की भी जांच की मांग की। नथू राम ने टैंकर सप्लाई ठेकेदार की मनमर्जी से विवादों में टैंकर सप्लाई की पार्दर्शिता की पूरजोर मांग की है । दीपपुरा, गुड़ा ढहर, राजीवपुरा, झड़ाया, अडवाणा, आदि गांवों में आज तक टैंकर सप्लाई नहीं करने पर जांच की मांग की।
पूरे पहाड़ी बैल्ट में पेयजल आपूर्ति की गड़बड़ाई  से आक्रोशित लोगों ने 5 दिन में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने  का समय देकर प्रशासन को चेताया है अन्यथा फिर समस्त ग्राम इकाईयों पुनः सड़कों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन पर उतारू होंगीजिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान सांवर मल,बंशी लाल,भागा राम, मक्खन लाल,माला राम,रतन लाल, सरदारा राम, राजूराम, भोला राम, जीता राम,हरसा राम,बागा राम,इंद्र सिंह, कैलाश सैन, बनवारी टेलर, महावीर प्रसाद, सुभाष मेघवाल, भोला राम,माली राम शास्त्री आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है