इंडस्ट्रीज में बार-बार बिजली कटाैती से कारखाने चलाने में व्यापारियाें काे परेशानी, हजाराें लाेगाें पर राेजगार का संकट

Jun 16, 2024 - 18:32
 0
इंडस्ट्रीज में बार-बार बिजली कटाैती से कारखाने चलाने में व्यापारियाें काे परेशानी, हजाराें लाेगाें पर राेजगार का संकट

सुमेरपुर (बरकत खां)

सुमेरपुर। नगर सहित उपखंड क्षेत्र में बिजली कटाैती से जहां आमजन त्रस्त हैं वहीं उद्याेग चलाने वाले भी परेशान हैं। बार-बार बिजली कटाैती से आमजन का जीना मुहाल हाे गया हैं। लाेड़ सेटिंग के नाम पर काटी जा रहीं बिजली के जाने व आने का काेई समय नहीं रहता हैं।  ऐसे में भीषण गर्मी मे बूढ़ाें, बच्चो सहित सभी काे परेशानी झेलनी पड़ रहीं हैं। पालडीजाेड़ स्थित सीटी जवेल्स इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में अघाेषित बिजली कटाैती इमिटेशन कारखानाें के संचालन पर संकट खड़ा हाे गया हैं। बिजली की समस्या का स्थाई समाधान करवाने की मांग काे लेकर इमिटेशन व्यापारियाें ने मुख्यमंत्री के नाम डिस्काॅम जेईएन जितेन्द्र कुमार काे ज्ञापन दिया। इस माैके पर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, सीटी ज्वेल्स के भूपेन्द्र गाेयल, सुरेश साेनी, विक्रम, अल्केश सहित अन्यजन माैजूद रहें।
बार-बार अघाेषित बिजली कटाैती से परेशान विट्ठल हरि एग्राे प्राेटीन प्रा. लि., सिटी ज्वेल्स ईमिटेशन व्यापारी, धनवर्षा प्राेटीन प्रा.लि एवं इसमें कार्य करने वाले श्रमिक सिटी जवेल्स इंडस्ट्रीयल पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए। ईमीटेशन ज्वैलरी व्यपारियाें ने बताया कि हम प्रवासी व्यवसायी मलाड, मुम्बई में अपना ईमीटेशन ज्वैलरी के निर्माण का व्यवसाय करते थे। लेकिन कोरोना काल में हम प्रवासी व्यवसायी यहां सुमेरपुर के ग्राम पालडी जोड में सीटी ज्वेल्स इंडस्ट्रीयल पार्क प्रा लि. में अपना व्यवसाय चलाते हैं। यहां विगत सात महीने से करीब 16 कारखाने चालू है जहां ईमीटेशन ज्वैलरी का निर्माण किया जाता है जिनमें गांव की करीब 500 महिलायें व लडकियां काम कर अपना रोजगार चलाती हैं। इतने ही लाेग यहां से माल ले जाकर घर पर कार्य करते हैं जिन्हें भी राेजगार मिल रहा हैं।

राेजाना 4-5 घंटे बिजली कटाैती, कारखाने बंद हाेने की कगार पर
यहां चल रहें कारखानाें में राेजाना करीब 4 से 5 घण्टे बिजली की कटौती हो रहीं हैं। जिसे लेकर कई बार डिस्काॅम में शिकायत की लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा हैं। ईमीटेशन ज्वैलरी का निर्माण कार्य बूरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं। रोजाना हाे रहीं कटौती से कारखाना मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। ऐसा ही रहा ताे प्रवासी व्यवसायी अपने कारखाने बंद कर अपने व्यवसाय पुनः मलाड, मुम्बई शिफ्ट करने की सोच रहे है, तथा ग्राम पालडी जोड़ में अन्य नये कारखाने लगाने वाले व्यवसायी भी प्रोत्साहित नहीं हो पा रहे है। कारखाने बंद हुए ताे यहां के सैकड़ाें लाेगाें पर राेजी राेटी का संकट खड़ा हाे जाएगा। उन्हाेंने बिजली समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

सैकड़ाें श्रमिकाें पर राेजगार का संकट
विट्ठल हरि एग्राे प्राेटीन प्रा. लि., सिटी ज्वेल्स ईमिटेशन व्यापारी, धनवर्षा प्राेटीन प्रा.लि में अास-पास क्षेत्र से हजाराें की तादाद में ग्रामीण श्रमिक कार्य करते हैं। बार-बार बिजली कटाैती से इन श्रमिकाें की राेजी-राेटी पर भी संकट खड़ा हाे गया हैं। बिजली कटाैती एेसे ही हाेती रहीं ताे आने वाले समय में इनका भी राेजगार छीन सकता हैं।

ग्रामीण फीडर हाेने से समस्या, रिकाे लाईन से जुड़वाने की मांग
पालडी जोड़ में सिटी ज्वेल्स का फीडर पालडी जोड जीएसएस से आता है जिससे सिटी ज्वेलस में इण्डस्ट्रीयल कनेक्शन दिये गये हैं। यह जीएसएस ग्रामीण क्षेत्र में डाला हुआ हैं। एेसे में बिजली कटाैती हाेने पर यहां भी बिजली चली जाती हैं। जबकि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने का प्रावधान हैं। बिजली कटाैती से कारखाने बंद हाेने की कगार पर हैं। ऐसे में यहां के लाेगो का राेजगार छिन जाएगा। व्यापारियों ने रिको की लाईट आती है वहां से जुडवाकर हमेशा के लिए बिजली समस्या का समाधान करवाने की मांग की हैं।


बार-बार बिजली कटाैती से जहां अामजन परेशान हैं, वहीं लाेगांे काे उद्याेग चलाना भी मुश्किल हाे रहा हैं। इंडस्ट्रीज काे भी 24 घंटे बिजली नहीं उपलब्ध करवाना भाजपा सरकार की नाकामी हैं। यहां सैकड़ाें ग्रामीणाें काे राेजगार मिल रहा हैं। एक अाेर जहां सरकार राेजगार देने की बात करती हैं वहीं बिजली कटाैती से कारखाने बंद हाे जाएंगे ताे ग्रामीणाें के हाथाें से राेजगार छीन जाएगा। इंडस्ट्रीयल काे रिकाे क्षेत्र से जाेड़ा जाए ताकि 24 घंटे बिजली मिले। हरिशंकर मेवाड़ा, कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान सुमेरपुर।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................