बाल स्वरूपों की झांकियों ने मोहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों का मन
अतर सिंह भड़ाना पूर्व विधायक के मुख्यातिथ्य में मनाया उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव
वैर/ भरतपुर
माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर वैर में दिनांक 26 अगस्त 2024,सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अतरसिंह भडाना (पूर्व विधायक)के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के नवीन भवन परिसर (भरतपुर दरवाजा) में मनाया गया । अध्यक्षता विष्णु महावर अध्यक्ष नगरपालिका वैर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमलेश भडाना उपस्थित रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण दर्शन, शिशुवाटिका, गोवर्धन पर्वत, श्री कृष्ण महारासलीला, कंस कारागार, शिव पार्वती, शबरी के राम, इत्यादि मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आदर्श विद्या मन्दिर वैर उपसमिति के अध्यक्ष घीसीराम शर्मा, व्यवस्थापक घमण्डी लाल मीणा, छैल बिहारी गुप्ता, डॉ.किशनलाल कथूरिया, चैतन्य प्रकाश अग्रवाल, आनन्द प्रकाश धावाई ,परशुराम, बालचन्द शर्मा, देवेन्द्र पाठक एडवोकेट, गोविन्द धाकड़ ,मोहनस्वरुप, प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा, एवं विद्या मन्दिर के समस्त आचार्य-आचार्या उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय