ग्रामीणों ने वार्ड पंचों के साथ मिलकर कि वार्ड सभाए: गांव कि समस्याओं पर चर्चा क़र प्रस्ताव किए तैयार

Sep 16, 2024 - 17:49
 0
ग्रामीणों ने वार्ड पंचों के साथ मिलकर कि वार्ड सभाए: गांव कि समस्याओं पर चर्चा क़र प्रस्ताव किए तैयार

नौगांवा तहसील के बरामदा और शेरपुर मे ग्रामीणों ने वार्ड पंचों के साथ मिलकर वार्ड सभाओं के माध्यम से गांव कि समस्याओं कि चर्चा क़र प्रस्ताव तैयार किए  इब्तिदा संस्था से मुकेश राठी व भाग्यश्री सैनी नेबताया कि वार्ड सभा मैं सत्तर से अधिक महिला पुरुषों से भाग लिया इस अवसर पर ग्रामीणों को 73 वें संविधान संशोधन के बारे मे जागरूक करते हुए बताया की पंचायतीराज एक्ट के तहत ग्राम सभा, वार्ड सभा के प्रावधान को मुख्य रूप से रखा गया हैं। लेकिन धरातल पर कम दिखाई देता हैं।
अक्टूबर मेँ होने वाली जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास य़जना) के लिए होने वाली ग्राम सभा के लिए गांव गांव मेँ वार्ड सभा क़र वार्डों की समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए जा रहें हैं. जिससे इन प्रस्तावो को जमा कराकर सरकार को बजट के लिए बताया जा सके।साल मेँ चार बार ग्राम सभा करना अनिवार्य हैं, स्वतंन्त्रता दिवस, मजदूर दिवस, गणतंत्र दिवस, गाँधी जयंती पर की जानी चाहिए। लेकिन वार्ड सभा पर किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि जनप्रतिनिधियों ख़ासकर वार्ड पंचों को इसकी जानकारी बहुत कम होती इसलिए वार्ड सभा छूट जाती हैं और वार्डों के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं।पंचायतीराज क़ानून के तहत वार्ड सभा साल मेँ दो बार होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच के द्वारा की जानी चाहिए. वार्ड सभा के लिए सरपंच अपने सभी वार्ड पंचो का मार्गदर्शन करें। वार्ड सभा मेँ भौतिक विकास और मानवीय विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के प्रस्ताव तैयार करवाने चाहिए। वार्ड सभा की बैठक के लिए कोरम पूर्ति के लिए वार्ड की मतदाताओं का दस प्रतिशत सदस्य होना अनिवार्य हैं।बरामदा गांव मैं शराबबंदी के प्रस्ताव तैयार किए गए, इसके लिए गांव मैं जागरूकता को लेकर रैली निकलना तय किया गया, गांव मैं जल जीवन मिशन के तहत पाईप बिछाने के लिए रोड खराब हो गए हैं जिनको सही कराने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए गए। शेरपुर गांव मैं जल जीवन मिशन के तहत पानी कि टंकी जाटव मोहल्ले मैं बनवाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किए गए. इसके अलावा आज की वार्ड सभाओ मेँ 5 प्रस्ताव तैयार किए गए जिनमे  नाली, सड़क, खेल मैदान,पानी की समस्या मनरेगा पीएम आवास,सामुदायिक शौचालय शौकता गढढा, आंगनवाड़ी भवन मरम्मत श्मशान घाट की चार दीवारी, मनरेगा मेँ काम आदि।इस अवसर पर इब्तिदा से भाग्यश्री सैनी, मुकेश राठी ,अधिकार सखी अनीता, केला, वार्ड पंच रमेश, बलबीर, मिठ्ठू राम, कन्नीराम,पप्पू राम, सुनीता, एलडीसी दुलारी, बुगली, फाता, उर्मिला, भगनता, भगवानदास, करीमन, मुनित्रा, सुमन, सपना, बबली, केलाशों, केशर आदि लोग उपस्थित रहें।

  • छगन चेतीवाल

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................