पोषण माह अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को बताया पौष्टिक आहार का महत्व
सकट कस्बे के ककरोडा मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भवन थर्ड पर मंगलवार को सकट राजपुर बड़ा सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण माह अभियान के तहत पोषण एवं संतुलित आहार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राजगढ़ की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता यादव के द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई व अन्नप्राशन करवा गया। साथ ही उन्होंने 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे गर्भवती महिलाएं को घोषणा अभियान की जानकारी देने के साथ ही पौष्टिक खानपान पारंपरिक भोजन मोटा अनाज हरी सब्जी के साथ ही ताजा फल ग्रहण करने की बात कही। इस दौरान गेहूं चना मक्का बाजरा चावल फल सब्जी व फूलों से रंगोलिया सजाई गई। इस मौके पर पर्यवेक्षक संतरा सैनी, संतोष पारीक, आशा शर्मा, पिंकी शर्मा, अनोखी मीणा, सीता शर्मा, माया शर्मा, रेखा महेश्वरी सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट