शहर की सफाई एवं पेयजल की सुनिश्चितता के लिए समय-समय पर किए जाएंगे औचक निरीक्षण-जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व कार्मिकों द्वारा खैरथल शहर में पानी व सफाई व्यवस्था की सघन जांच
खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने खैरथल शहर की पेयजल एवं सफाई व्यवस्था को जांचने व कमियों को सुधारने हेतु नगर परिषद क्षेत्र के सभी 35 वार्डों का सोमवार को तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारी द्वारा औचक निरीक्षण कराया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान पेयजल एवं सफाई व्यवस्था में नियमितता व गुणवत्ता की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान वार्ड 26, 27, 30 एवं 31 में खाली प्लाटों में कचरा एवं नालियों में सफाई नहीं होना पाया गया। इसी प्रकार डाटा मोहल्ला, पुष्कर मंदिर, सहजपुर का बाग, वार्ड नंबर 28 स्थित श्मशान घाट पर सफाई व्यवस्था में अनियमितता पाई गई तथा गीता कॉलोनी, गौरव पथ वार्ड नंबर 35 एवं वार्ड नंबर 32 में नगर परिषद की तरफ से कोई सफाई की व्यवस्था नहीं की गई जिस पर जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को आगामी तीन दिवस में पाई गई अनियमिताओं को दूर करने के निर्देश दिए।
टीम के द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड 30 एवं 31 में पेयजल सप्लाई का समय निर्धारित नहीं, सहजपुर के बाग में पाइप लाइन नहीं डली होने, रामचन्द्र ढाणी में डली पाइपलाइन से पानी न आने, जसोरिया कॉलोनी के कुछ घरों में पानी नहीं आने जैसी समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आगामी तीन दिवस में सभी जगह पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर की सफाई एवं पेयजल व्यवस्था की नियमितता को बनाए रखने हेतु समय-समय पर विभिन्न टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किए जाएंगे