दिनदहाड़े सूने मकानों में चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध,बाल संप्रेषण गृह भेजा

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
पुलिस ने शहर की राज कालोनी में दिन-दहाड़े चोरी करने के आरोप में दो बाल अपचारियों को गिरफतार करते हुए बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटा सरिया, टूटा हुआ ताला, सहित चोरों से एक जोड़ी चांदी की पायजेब, एक चांदी का कुण्डल समेत 36 सौ रुपए बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि गत 13 जुलाई को शहर के दांतला रोड स्थित राज कालोनी में रहने वाले सेना के हवलदार लालसिंह पंजाबी के सूने मकान में दो अज्ञात चोरों ने रेलिंग से कूद कर मकान में प्रवेश करते हुए 70 हजार रुपए नकद सहित सोने की चेन, सोने के टाॅप्स, अंगूठी आदि चोरी करने की रिपोर्ट गृह स्वामिनी मीनू देवी ने खैरथल थाने दर्ज कराई थी।जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी की फुटेज की मदद से चोरों को गिरफतार किया।






