दौसा पुलिस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर महुवा में निकाली जाएगी जागरूकता रैली
महुवा, दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित दोसा पुलिस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को दोपहर समय 12:00 बजे बाइक रैली में मय हेलमेट के आरटीसी मिडवे से हिंडौन तिराहा हिंडौन तिराहा से तहसील रोड गुर्जर मौहल्ला सोनी बाज़ार गणेश चौक मैन मार्केट मंडावर रोड पीली कोठी सब्जी मंडी भरतपुर बाईपास टीकाराम पालीवाल ग्राउंड तक जागरूकतारैली निकाली जाएगी।