बिशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव की मांग को लेकर बगेड़िया ने सांसद चौधरी को लिखा पत्र

Nov 17, 2024 - 19:28
 0
बिशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव की मांग को लेकर बगेड़िया ने सांसद चौधरी को लिखा पत्र

तखतगढ़,पाली 

तखतगढ़  / जालोर भाजपा उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष राव गणपतसिंह बगेड़िया ने सांसद लुम्बाराम चौधरी को पत्र लिखकर जालोर से चेन्नई के लिये सीधी रेल सेवा शुरू करने व बिशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्प्रेस गाड़ी के ठहराव करवाने की मांग की है।
बगेड़िया ने पत्र में बताया कि जालोर विधानसभा क्षेत्र से दक्षिण भारत की तरफ जाने वाले प्रवासियों की संख्या बड़ी संख्या में हैं, जो कि दक्षिण में भारत में अपना व्यापार व व्यवसाय चलाते है, जालोर आने के लिये सीधी रेल सुविधा नहीं है जिसके चलते प्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि चेन्नई से जालोर के लिये सीधी रेलवे सेवा शुरू होती है तो प्रवासियों के लिये आवागमन काफी आसान हो जायेगा। प्रवासियों की काफी लम्बे समय से इस रेल की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बिशनगढ रेलवे स्टेशन से जुड़े लगभग 20 ग्राम पंचायत का मुख्य नजदीक रेलवे स्टेशन है, जिसमें बालोतरा जिले की 4 ग्राम पंचायते जिसमें काठाडी, भागवा, तेलवाडा ढाणी के आवागमन के मुख्य स्टेशन है जिसमें सायला उम्मेदाबाद माण्डवला जैसे बड़े कस्बों का जुड़ाव भी बिशनगढ ही है। पूर्वरत मीटरग्रेज के समय भीलडी एक्सप्रेस का ठहराव था जिसमें इन कस्बों व गांवों का आने-जाने का मुख्य नजदीकी स्टेशन है। इसीलिए बिशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव आवश्यक हो गया है जिसको चालू करना आवश्यक है। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।

  • बरकत खा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................