अगले 3 महीने तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड! आईएम डी का अलर्ट जारी

लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
उत्तरीय क्षेत्र में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। आने वाले तीन महीने लोगों के लिए बेहद मुश्किल होंगे। नवंबर का महीना बीत गया है। उत्तर भारत में सर्दियां धीरे-धीरे पैर पसार रही हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। कई राज्यों में जल्द ही कोहरे का कहर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। उत्तरी लोगों को तापमान में भारी गिरावट के साथ-साथ ठिठुरन और कोहरे की मार भी झेलनी पड़ेगी।
मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
सर्दियों के दस्तक देने से पहले ही मौसम विभाग ने हर बार की तुलना में इस साल ज्यादा ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की है। दिसंबर के आगाज के साथ ही यह भविष्यवाणी सच होने लगेगी। क्या खास है,- 'ला नीना इफेक्ट'
आखिरी बार कब दिखा था 'ला नीना इफेक्ट'?
यह पहली बार नहीं है 'ला नीना इफेक्ट' इससे पहले 2001 में सर्दियों के दौरान 'ला नीना इफेक्ट' का असर दिखा था, जो कि 7 महीने तक था। वहीं अब 22 साल बाद एक बार फिर 'ला नीना इफेक्ट' ने सर्दियों में वापसी कर ली है।
3 महीने तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
रिपोर्ट्स की मानें तो 'ला नीना इफेक्ट' का 60 प्रतिशत असर देखने को मिलेगा। खासकर दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में 'ला नीना इफेक्ट' अपने शिखर पर रहेगा। यह तीन महीने लोगों के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहेंगे।






