ACB की कार्यवाही:दुष्कर्म, छेड़छाड़ और दहेज हत्या जैसे 15 मामलों में ली घूस,4.55 लाख रुपये की अवैध वसूली का खुलासा

Jan 6, 2025 - 15:42
 0
ACB की कार्यवाही:दुष्कर्म, छेड़छाड़ और दहेज हत्या जैसे 15 मामलों में ली घूस,4.55 लाख रुपये की अवैध वसूली का खुलासा

भरतपुर,राजस्थान 

भरतपुर महिला थाने में एंटी करप्शन ब्यूरो की 12 नवंबर को महिला थाने पर की गई कार्रवाई ने पुलिस की कार्यप्रणाली और नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसीबी ने महिला थाने और थाना प्रभारी के सरकारी आवास से 5.71 लाख रुपए की अवैध नकदी बरामद की। थाने की तलाशी के दौरान 15 लिफाफों में रखे 4.54 लाख रुपये मिले, जिन पर विभिन्न प्रकरणों की संख्या अंकित थी। यह रकम पीड़ित महिलाओं के केसों से जुड़ी थी।

साल 2024 में थाने में कुल 91 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 15 मामलों में रिश्वत के सबूत सामने आए। इन मामलों में 8 दहेज उत्पीड़न और 7 छेड़छाड़ से जुड़े थे। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे न्याय की उम्मीद लेकर थाने गईं, लेकिन वहां पुलिस ने उनके साथ न्याय करने की बजाय आरोपी पक्ष से पैसा लेकर मामले को दबाने की कोशिश की। एक महिला ने रोते हुए कहा, "जहां हमें सहारा मिलना चाहिए, वहां हमारी आवाज दबा दी जाती है। न्याय के लिए हम कहां जाएं?" भरतपुर एसीबी ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जयपुर एसीबी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 

ज्यादातर मामलों में एसीबी की कार्रवाई के बाद कोर्ट में चार्जशीट हुई पेश 

महिला थाने पर एसीबी ने दबिश देकर 15 मामलों में 4.55 लाख रुपये की अवैध वसूली का खुलासा किया। इनमें 9 मामले दहेज उत्पीड़न के हैं, जिनसे 2.03 लाख रुपये बरामद हुए। वहीं, 6 मामले पॉक्सो, दुष्कर्म, दहेज हत्या और छेड़छाड़ से संबंधित हैं, जिनसे 2.5 लाख रुपये रिश्वत ली गई। उक्त प्रकरणों में 5 प्रकरणों की एफआईआर अक्टूबर 2024 में 5,अगस्त में 4,जुलाई में 02 व एक प्रकरण जनवरी में दर्ज कराई गई है। इन सभी प्रकरणों में ज्यादातर प्रकरणों में कोर्ट में चार्जशीट एसीबी की कार्रवाई के बाद सबमिट किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा दिसंबर महीने में चार्जशीट पेश की गई है।

रीडर बोला घर पर कोई नहीं था इसलिए थाने में रखे थे रुपए 

एसीबी को रीडर जयसिंह ने बताया कि अलमारी में जांच पत्रावलियों को रखी गई है। एसीबी ने अलमारी से पत्रावली को बाहर कर तलाशी की। उसके बाद अलमारी की ऊपरी रैक की तलाशी ली जिसमें कुछ लिफाफे व एक कपड़े की थैली में नकदी मिली। जिसे बाहर निकालकर राशि को काउंट करने पर कुल 4.54 लाख रुपए प्राप्त हुए। एसीबी के पूछने पर रीडर जयसिंह ने उक्त रुपए को अपने निजी बताए। उसने कहा कि मेरी पत्नी भाई की शादी में धौलपुर गई हुई है। इसलिए साथ लेकर आया था और अलमारी में रख दिए। टीम द्वारा उक्त राशि की लेनदेन व बैंक खाते के बारे में पूछने पर रीडर द्वारा बताया गया कि वह 20 हजार रुपये किसी से लाया है और राशि की याद नहीं है। मेरे मकान का काम चल रहा है। पुन: रीडर ने बताया कि मेरे पास 1.5 लाख साले रिंकू के थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................