जिला कलेक्टर ने निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति के संबंध में ली समीक्षा बैठक

Jan 10, 2025 - 19:29
 0
जिला कलेक्टर ने निवेश एमओयू के कार्यान्वयन की प्रगति के संबंध में ली समीक्षा बैठक

खैरथल ( हीरालाल भूरानी) 
      जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 के दौरान हस्ताक्षरित निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन की प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए शुक्रवार को समीक्षा बैठक ली।

बैठक में  किए गए निवेश एमओयू पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हस्ताक्षरित निवेश प्रस्तावों के लिए वर्गीकरण प्रणाली भी शुरू की गई है  जिसमें निवेशकों द्वारा व्यक्त की गई प्रतिबद्धता और रुचि के स्तर के आधार पर एमओयू को ए, बी और सी श्रेणियों में विभाजित किया गया है । जिन निवेशकों ने सबसे अधिक रुचि और प्रतिबद्धता दिखाई तथा कार्य प्रगतिरत है, उन्हें ए श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार क्रमश: बी और सी श्रेणी बनाई गई है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को ए श्रेणी के निवेशकों को प्राथमिकता देने और उनकी परियोजना की ग्राउंडिंग और कार्यान्वयन के लिए समर्पित कदम उठाने के निर्देश दिए। बी-स्तर और सी-स्तर के निवेशकों को भी उनके निवेश प्रस्ताव और प्रतिबद्धता के अनुसार उचित ध्यान दिया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निवेशकों के साथ संवाद स्थापित करने, साइट विजिट की सुविधा प्रदान कर चिन्हित भूमि पार्सल के आवंटन के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग को निवेशकों के लिए साइट विजिट की सुविधा प्रदान करने तथा रीको, नगर निगमों या अन्य विभागों के तहत उपयुक्त भूमि पार्सल की पहचान करने में सहायता करेंगे।  जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पारदर्शी, समयबद्ध और त्वरित तरीके से कुशलतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

ग्रेप 3 की पालना हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त द्वारा अभी तक किए गए ओपन बर्निंग चालान की समीक्षा करी तथा रोजाना सघन मॉनिटरिंग एवं लक्ष्य निर्धारित कर चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटर स्प्रिंकल एवं टैंकरों द्वारा निरंतर सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए तथा वर्तमान में टैंकरों द्वारा छिड़काव की जा रही सड़को की लंबाई की जानकारी भी प्राप्त की।

जिला कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को वायू गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने की जा रही विभिन्न गतिविधियों की सूचना संकलित कर नियमित रूप से आयोग को भिजवाने के निर्देश दिए। 

जिला कलेक्टर ने ली सीएसआर की बैठक

बैठक में जिला कलक्टर ने सीएसआर के अंतर्गत आने वाली कंपनियों द्वारा गत वित्तीय वर्ष में किए गए व्यय एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगामी वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों हेतु सूची बनाकर अभी से ही कार्यालय को उपलब्ध कराने की निर्देशित किया ताकि औद्योगिक इकाइयों द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में इन कार्यों को सीएसआर में लिया जा सके। उन्होंने शिक्षा, मेडिकल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रस्ताव तैयार कर सीएसआर द्वारा कार्य को प्राथमिकता से करवाने हेतु निर्देशित किया।

सीईटीपी को नॉर्म्स के अनुसार संचालित करने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने हाल हुई एसीएस की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार सीईटीपी को संचालित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रस्तावित सीईटीपी की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, महाप्रबंधक उद्योग विभाग सुरजीत सिंह खोरिया, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम एवं द्वितीय ज्ञानेंद्र शर्मा एवं आदित्य शर्मा, आयुक्त नगर परिषद रामकिशोर मेहता, मंडी सेक्रेटरी सुरेंद्र कुमार सैनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................