भाजपा के चुनाव प्रभारी ने पालिका चुनावों के लिए की वार्ड संयोजको की नियुक्ति
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग (3-दिसम्बर) नगर पालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी डीग के चुनाव प्रभारी टीकम सिंह गुर्जर द्धारा नगर पालिका चुनावों के सफलता पूर्ण संचालन के लिए वार्ड संयोजकों की नियुक्ति की गई है। चुनाव प्रभारी गुर्जर ने ड़ीग की वार्ड नंबर 2 छैल बिहारी खंडेलवाल ,वार्ड नंबर 3 राजेंद्र खंडेलवाल, वार्ड नंबर 4 रवि कुमार सक्सेना, वार्ड नंबर 6 होती सिंह, वार्ड नंबर 9 प्रकाश चंद, वार्ड नंबर 11 बृजेंद्र नंबरदार ,वार्ड नंबर 12 मदन मोहन शर्मा, वार्ड नंबर 13 ओम प्रकाश कोशिक वार्ड नंबर 19 भीम सिंह लोधा, वार्ड नंबर 20 संजय, वार्ड नंबर 21 भूरा ,वार्ड नंबर 22 पवन कुमार ,वार्ड नंबर 24 चन्द्रभान शर्मा ,वार्ड नंबर 25 रामकुमार शर्मा, वार्ड नंबर 26 पुरुषोत्तम, वार्ड नंबर 27 मनजीत सिंह, वार्ड नंबर 28 इन्द्र ,29 विष्णु शर्मा वार्ड नंबर 31 भगवान सिंह, वार्ड नंबर 36 निरंजन सिंह, वार्ड नंबर 40 में राजवीर को संयोजक नियुक्त किया है तथा उनसे चुनावों में पार्टी के लिए जी जान से मेहनत कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया है ।
चुनाव प्रभारी टीकम सिंह गुर्जर ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों वार्ड नंबर 4 मीनू सक्सेना व वार्ड नंबर 24 गीता देवी के चुनाव कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया और कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी की रीढ की हड्डी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखपत सिंह गुर्जर महामंत्री ओम प्रकाश कौशिक हरपाल सोलंकी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी खेमचंद कोली तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।