जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24 को
भरतपुर 23 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर एवं जनसाहस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 एवं मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 विषय पर विधिक जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर में किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुतोष गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एंव बाल विकास अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल संरक्षण ईकाई, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, काउन्सिल, विधि छात्र एवं पैरा लीगल वॉलिटियर्स द्वारा भाग लिया जायेगा।