जल जीवन मिशन की मासिक बैठक का आयोजित: 30 जनवरी से "स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025" की होगी शुरुआत

Jan 27, 2025 - 18:53
 0
जल जीवन मिशन की मासिक बैठक का आयोजित:  30 जनवरी से "स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025" की होगी शुरुआत

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जल जीवन मिशन की मासिक बैठक का आयोजन भी किया गया। जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर प्रगति को बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की पाइपलाइन डालने के पश्चात सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएफएसए पोर्टल खुल जाने पर खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने हेतु लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक कर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों एवं ई-फाइल का समयबद्ध डिस्पोजल करने के निर्देश दिये तथा खराब प्रदर्शन करने वाले विभाग को चिन्हित कर नियम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने तथा पिछली जिला स्तरीय जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निस्तारण आगामी जनसुनवाई (गुरुवार) से पूर्व करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू की प्रगति पर चर्चा करते हुए धरातल पर लाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के लिए ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, सड़क निर्माण कार्य, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल पर परिवादों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को रैन बसेरे का निरीक्षण सहित डेयरी बूथों के आवंटन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने हेतु नाइट स्वीपिंग सहित अभियान स्तर पर नगर पालिका क्षेत्र में सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से प्रस्तावित जीएसएस की जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम पूर्ण मीणा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक "स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025" चलाया जाएगा। कुष्ठ दिवस पर 30 जनवरी को इस अभियान का शुभारम्भ किया जाना है।  बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा,नगर परिषद कनिष्क अभियंता, कोऑपरेटिव, समाज कल्याण, बिजली, ट्रांसपोर्ट सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................