3 गांवों के ग्रामीणों ने की नई ग्राम पंचायत बनने की मांग 

Feb 19, 2025 - 18:29
Feb 20, 2025 - 18:19
 0
3 गांवों के ग्रामीणों ने की नई ग्राम पंचायत बनने की मांग 

भाचुन्दा  (तखतगढ़/ बरकत खान) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के भाचुन्दा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर, जिला कलेक्टर, पीपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि  पटेलनगर को मिलाकर भाचुन्दा को नई ग्राम पंचायत बनाई जाए 12 जून 2019 को जारी गाइडलाईन के अनुसार ग्राम पंचायत गठन में जनसंख्या मापदण्ड में न्यूनतम जनसंख्या 4000 व अधिकतम 6500 आबादी हो रखा गया है नई गाईड लाईन के अनुसार नई ग्राम पंचायत में न्यूनतम 5 वार्ड जरूरी है। जो हमारा गाँव भाचुन्दा सभी मापदण्डो को पूरा करता है।  ग्रामीणों का कहना है कि नई पंचायत बनने से इन गांवों का तेज़ से विकास होगा 

भाचुन्दा की नई ग्राम पंचायत बनाने के मुख्य कारण -

  • 1. भाचुन्दा गांव की उप तहसील तखतगढ़ है। अनोपपुरा, और बिठुड़ा सुमेरपुर में है। जब हमारी तहसील अलग है ग्राम पंचायत बनाई जाये
  • 2. भाचुन्दा मुकनगंढ और पटेलनगर को मिलाकर 6500 से अधिक जनसंख्या इस कारण नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाए-
  • 3. वर्तमान में 5 वार्ड है यदि तीनो गाँवो में मिलाया जाए तो 6 से अधिक वार्ड हो सकते है।
  • 4. गाँव भाचुन्दा के ग्राम पंचायत अनोपपुरा तक सीधा सड़क सम्पर्क नहीं होना, जिससे पंचायत के काम काज हेतु बहुत परेशानी होती , भाचुन्दा, मुकनगढ़ और पटेलनगर को मिलाकर भाचुन्दा को नई ग्राम पंचायत बनाई जाये 

इस मौके उप सरपंच बाबुसिंह, आल इण्डिया मोयला महासभा अध्यक्ष बरकत खां भाचुन्दा , वार्ड पंच रगाराम,लुम्बाराम देवासी, मुकेश कुमार प्रजापत, मालाराम देवासी, हेमाराम देवासी, पेमाराम, सेकाराम, हसाराम, सुमेर सिंह, जगदीश, चेलाराम, जेठूसिंह, किसनलाल, अन्य गण मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है