सैनी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

राजगढ़ (अलवर)
सैनी समाज राजगढ़ ने प्रथम होली मिलन समारोह खड़खडा ,बाईपास पर स्थित एक मैरिज होम में सेवा निवृत्त एक्स ई एन पी डी सैनी एवं मैनेजर कन्हैयालाल सैनी के तत्वावधान में आयोजित किया गया । एडवोकेट जितेंद्र सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले को पुष्प अर्पित कर रंग गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई भजन,गीत,गजल और चुटकुलों से हास्यरस बिखेरा गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश सैनी ने किया।इस अवसर पर सैनी समाज के सभी लोग मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता






