अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार की दर्दनाक मौत

अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले के समीप ततारपुर थाना अंतर्गत ततारपुर गांव में बीती रात्रि को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जिसका सामान्य चिकित्सालय में आज पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के चचेरे भाई देसराज ने बताया कि मुंडावर के श्री कृष्ण नगर निवासी पवन कुमार यादव पुत्र झाबर यादव बीती रात्रि कानपुर से रिश्तेदारी से वापस अपने गांव लौट रहा था तभी रास्ते में ततारपुर के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पवन कुमार के एक बेटा है वही वह टैक्सी ड्राइवर का काम करता था फिलहाल ततारपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
- अनिल गुप्ता






