घर घर में हुई ईशर गणगौर की पूजा अर्चना गाए महिलाओं ने मंगल गीत

राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) कस्बे सहित आसपास क्षेत्रों में गणगौर का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों द्वारा घरों में ईशर गणगौर की पूजा अर्चना की गई। तथा मंगल गीत गाए गए। वहीं दूसरी ओर घरों में खीर,पुए, पूरी सहित अन्य व्यंजन बना कर गणगौर को भोग लगाया गया।






