ईद मनाई धूमधाम से नमाज़ अता कर एक दूसरे से गले मिल कर की मांगी सभी के कुशल मंगल रहने की मन्नत

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अलवर जिले में ईद का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास से मनाई गई। लपाला निवासी आसूखांन ने बताया कि इस अवसर पर रैणी उपखंड क्षेत्र लपाला ग्राम की मस्जिद में इमाम मोलाना इकबाल कादरी ने ईद उल फितर की नमाज अता करा सभी को ईद की बधाई दी।
इसके साथ ईद के अवसर पर मीठी सिवैयां सहित अन्य पकवान बनाए गए।इस मौके पर राहुल ताहिर,आसम,फकरू,हाजी पोला खां,हाजी लल्ली खां, हाजी छुट्टन खां, हाजी शमशेर खां,सूबेदीन, इलियास,बसारत,हनीफ, आस मोहम्मद, सहरून,मुस्ताक, सहित समाज के सभी लोग मौजूद थे।






