जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुुर, राजस्थान
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुये समयबद्ध रूप से टैण्डर प्रक्रिया पूरी कर धरातल पर निर्माण कार्यों को पूरा करायें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों के क्रमोन्यन से संबंधित बजट घोषणाओं में स्टाफ की नियुक्ति पर आमजन को सुविधायें उपलब्ध करायें। उन्होंने सडक, फ्लाईओवर निर्माण एवं नवीन भवनों के निर्माण से संबंधित बजट घोषणाओं में कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करायें। उन्होंने कहा कि बालिका सैनिक स्कूल, स्पोर्टस कॉलेज, राजकीय महाविद्यालयों में नवीन विषय शुरू करने जैसी बजट घोषणाओं में स्टाफ की नियुक्ति के साथ नवीन सत्र में कक्षायें शुरू करने की तैयारी अभी से शुरू करें। उन्होंने कहा कि अनाज एवं फल मण्डी स्थानान्तरित करने के लिए चिन्हित भूमि पर उच्च अधिकारियों से सम्पर्क में रहकर शीघ्र कार्यवाही करने, नदबई व भरतपुर में ड्रेनेज कार्य, सीवरेज गैप दूर करने के लिए डीपीआर का कार्य शीघ्रता से पूरा करायें। उन्होंने हीरादास से काली बगीची एवं शीशम तिराहे से काली बगीची सडक के चौडाईकरण कार्य को टैण्डर प्रक्रिया आदि कराते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने लू-ताप घात एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, विद्युत आपूर्ति संबन्धित समस्याओं को समय पर निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर इलाज के लिए व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करते हुए छाया-पानी एवं दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों और फ्लैगशिप योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी विभागों के अधिकारी मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करायें। इस दौरान निदेशक घना मानस सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सचिव बीडीए नीलिमा तक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






