पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि

उदयपुरवाटी/ बड़ागांव (सुमेर सिंह राव)
पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों की जान लेकर दहशत फैलाने व पर्यटन उद्योग को चौपट करने के प्रयासों को लेकर देश भर में भयंकर आक्रोश है कस्बा बड़ागांव में जागरूक लोगों ने मीटिंग का आयोजन कर आतंकवादियों के आका पाकिस्तान को चेताया कि तीन तीन युद्धों में मुंह की खाने के बाद भी वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ।वक्ताओं ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखायें ताकि भविष्य में भारत की ओर आंख उठा कर भी न देखें । मृतक पर्यटकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
वक्ताओं में पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द मान सिंह पूर्व प्रिंसिपल मूल चन्द रिटायर्ड केप्टन किशोरीलाल डा ओ पी मोतीलाल सहित पूर्व बैंक प्रबंधक मदनलाल बजरंग किशोर कन्हैयालाल ओंकार संतोष सूबेदार देबूराम सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।






