जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक: जिले में आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा डिजास्टर प्लान

खैरथल-तिजारा (देवराज मीणा)
जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर किशोर कुमार ने विभागों को भेजे गए एमपी/एमएलए परिवादों की समीक्षा कर शेष परिवादों के जवाब भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए बिजली एवं पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को सभी जगह पेयजल पूर्ति हेतु संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर द्वारा की जा रही सप्लाई की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से नरेगा साइट का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभाग कि आपदा प्रबंधन कार्य योजना भेजने के निर्देश दिए ताकि जिले का डिजास्टर प्लान तैयार किया जा सके। इस प्लान के तहत आपदाओं के जोखिमों का आकलन, रोकथाम के उपाय, प्रतिक्रिया योजना, और पुनर्वास शामिल हैं।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए, साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों पर अभियान शुरू कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत निगम को पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित राज्यपाल दौरे के संबंध में तैयारी करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल , कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, बिजली विभाग, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






