आम रास्ते को निकलवाने गया प्रशासन बैरंग लौटा: अधिकारियों को महिलाओं ने सीमा ज्ञान नहीं करने दिया

वैर भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
उपखंड भुसावर की ग्राम पंचायत सुहारी के गांव मूसेपुर में आम रास्ते की पैमाईश तथा सीमाज्ञान कराने गए प्रशासनिक अधिकारियों को महिलाओं ने सीमा ज्ञान नहीं करने दिया। राज कार्य में बाधा डाली गई। प्रशासन रास्ते का बिना सीमा ज्ञान कराए ही बैरंग वापिस आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत सुहारी के गांव मूसेपुर में एक आम रास्ते का दूसरी बार सीमा ज्ञान कराए जाने का परिवाद प्रशासन को मिला ।जिस पर भुसावर तहसीलदार , गिरदावर, पटवारी,थानाधिकारी नरेश शर्मा मय पुलिस जाप्ता लेकर सीमा ज्ञान कराने के लिए पहुंचे ।वहां उपस्थित महिलाओं ने प्रशासन को सीमा ज्ञान नही करने दिया और प्रशासन के साथ उलझ गई। ऐसी स्थिति में प्रशासन पुलिस का ज्यादा बंदोबस्त नही होने के कारण बिना सीमा ज्ञान कराए ही वापिस आ गए।
भुसावर तहसीलदार राजेंद्र मोहन ने बताया की ग्राम पंचायत सुहारी के गांव मूसेपुर में खसरा नंबर 279/261 रास्ते का 282/262 सीमा ज्ञान करने पहुंचे। जहा पर गांव सुहारी की महिलाओं ने सरकारी आम रास्ते का सीमा ज्ञान नही करने को लेकर कुछ महिलाएं प्रशासन के सामने विरोध करने आ गई तथा तहसीलदार राजेन्द्र मोहन से गन्दी गन्दी गालियां देने लगी यह ही नहीं एक वृद्ध महिला को खेत में लिटा दिया जिससे प्रशासन कार्रवाई न कर सके।
तथा राज कार्य में बाधा डालने का कार्य किया।उन्होंने बताया की जल्दी ही जिला मुख्यालय से महिला, पुरुष का पुलिस जाप्ता मंगाकर रास्ते का सीमा ज्ञान कराया जायेगा।






