दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल

नदबई (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) नदबई कस्बे के कृषि उपज मंडी के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदबई के गांव नाम निवासी बन्नो सिंह (45) पुत्र परसादीलाल शुक्रवार रात अपनी बाइक से नदबई से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वो नदबई-डहरा सड़क मार्ग पर कृषि उपज मंडी के सामने पहुंचा, तभी उसकी बाइक दूसरी बाइक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बन्नो सिंह बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल बन्नो सिंह को इलाज के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।






