तेज हवा के साथ बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) अचानक से मौसम ने करवट ली। शाम को तेज हवा के साथ मौसम का मिजाज बदल गया जिससे गर्मी से राहत मिली। शाम के समय आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज़ आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई । मौसम में इस बदलाव से गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली और ठंडी हवाओं और बादलों की छांव ने मौसम का खुशनुमा हो गया। जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26. 2 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते कई दिनों से गर्मी से लोग परेशान थे। गर्मी से राहत पाने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे थे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।
शनिवार की शाम में आचनक मौसम का मिजाज बदल गया और वहीं तापमान में गिरावट आई और लोगों को चिलचिलाती धूप से निजात मिली। तेज हवा की चलते बाजार भी जल्दी बंद हो गए। जिससे बाजार में चहल अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही। ठंडीतेज हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं तेज आंधी की वजह से ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली गुल हो गई। कुछ स्थानों पर तार टूट गए। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालाकि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लाइन में आई दिक्कत को जल्द ही दुरुस्त कर दिया और बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की कई घंटे बिजली बाधित रही।






