देवनारायण राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना को मिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार देवनारायण राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेज आयुक्तालय ने इसकी वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आगामी सत्र से हिंदी साहित्य में पीजी कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इसके लिए दो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद स्वीकृत किए गए हैं। इस दर्जा प्राप्ति से क्षेत्र की छात्राओं को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी। अब उन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे छात्राओं की शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी। साथ ही उनके समय और धन की बचत होगी। महाविद्यालय प्रशासन जल्द ही आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर पीजी कक्षाएं शुरू करेगा।






