हीरा का नगला में चोरों ने एक साथ 3 मकानों को बनाया निशाना

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) रूपवास थाना इलाके के हीरा का नगला में चोरों ने एक साथ 3 मकानों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने गांव के जसवंत सिंह, संजय सिंह और शेर सिंह के घरों को निशाना बनाया है। तीनों लोग अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहे थे। तीनों मकानों जो कमरे सूने पड़े थे चोर उन कमरों में घुसे और वहां रखे गोदरेज की अलमारी, संदूक के ताले तोड़े जिसमें रखे सोने चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। सुबह परिवार के लोगों को घटना का पता लगा और पुलिस को घटना की सूचना दी। जसवंत सिंह के घर से 4 चांदी की कौधनी, 8 जोड़ी चांदी के बिछिया, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने की अंगूठी 15,000 हजार रुपए की नकदी चोरी हुई है। संजय सिंह के घर से सोने की चैन और अंगूठी, सोने का टीका, चांदी की पायल और 14 जोड़ी चांदी के बिछिया चोरी हुए हैं। शेर सिंह के घर से सिर्फ 15 हजार की नकदी चोरी हुई है।






