“परशुरामचरितम्” ग्रंथ का रतलाम रेलवे स्टेशन के VIP कक्ष में भव्य भेंट समारोह सम्पन्न

May 3, 2025 - 19:09
 0
“परशुरामचरितम्” ग्रंथ का रतलाम रेलवे स्टेशन के VIP कक्ष में भव्य भेंट समारोह सम्पन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में समर्पित प्रयासों की श्रृंखला में शुक्रवार को रतलाम रेलवे स्टेशन के वीआईपी कक्ष में एक विशेष समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार एवं समाजसेवी विजय कुमार शर्मा ‘विजय संस्कार’ द्वारा रचित पौराणिक ग्रंथ “परशुरामचरितम्” का औपचारिक भेंट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि अजय शर्मा, अध्यक्ष – सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू (अजमेर) एवं पूर्व न्यायाधीश थे, जिन्होंने ब्राह्मण समाज के विशिष्ट प्रतिनिधियों को यह ग्रंथ भेंट किया। उन्होंने कहा, “यह ग्रंथ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का संकल्प है, जो श्री परशुराम के आदर्शों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।”
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, संस्कृत और वैदिक साहित्य में रुचि रखने वाले विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उपस्थित जनों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए ग्रंथ को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक दस्तावेज कहा।
विजय कुमार शर्मा ‘विजय संस्कार’ ने बताया कि “परशुरामचरितम्” 120 पृष्ठों में रचित एक ऐसी प्रेरक कृति है, जो सरल भाषा में धर्म, साहस और न्याय की भावना को जागृत करने का कार्य करती है। यह ग्रंथ विशेष रूप से युवाओं और बच्चों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों को समझ सकें और उनमें गर्व कर सकें। कार्यक्रम का समापन धर्म रक्षा के संकल्प और श्री परशुराम जन्मोत्सव की मंगलकामनाओं के साथ हुआ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................