रायपुर शनिधाम मंदिर में श्रीराम कथा – श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) क्षेत्र के ग्राम रायपुर स्थित शनिधाम मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 2 मई शुक्रवार से आरंभ हो चुका है। यह दिव्य कथा महंत श्री राजेंद्र गिरी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हो रही है। श्रद्धालु प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इस आध्यात्मिक अमृतपान का लाभ ले सकते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान, लक्ष्मणगढ़ के चेयरमैन मोरध्वज सिंह चौधरी द्वारा रायपुर शनिधाम मंदिर तक प्रतिदिन एक निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। यह बस लक्ष्मणगढ़ के कठूमर रोड स्थित यस बैंक के सामने से प्रतिदिन दोपहर 11:00 बजे रवाना होगी। श्रद्धालु इस बस सेवा का लाभ लेकर श्रीराम कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें।






