हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बस पर गिरा, धूँ-धूँ कर जली बस

गनीमत रही चालक और परिचालक मौजूद नहीं थे

May 22, 2023 - 12:05
May 22, 2023 - 12:16
 0
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बस पर गिरा, धूँ-धूँ कर जली बस

धौलपुर (राजस्थान/ राजकुमार सैन) रविवार तड़के सरमथुरा पुलिस थाने के सामने हाईवे किनारे खड़ी बस में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने पर आग लग गई। आग लगने से बस धू-धू कर जल गई। दमकल गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। आग बुझाने से पूर्व ही बस पूरी तरह से राख हो गई। बस मालिक ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बस मालिक सोनू सिंह जादोन ने बताया रोजाना की भांति सरमथुरा से करौली चलने वाली निजी बस को रात्रि में पार्किंग के लिए पुलिस थाने के सामने हाईवे किनारे खड़ा कर दिया जाता था। उन्होंने बताया बस चालक और परिचालक गाड़ी में ही विश्राम करते थे। लेकिन हादसे के वक्त गनीमत यह रही कि दोनों अपने घर चले गए थे। उन्होंने बताया रविवार तड़के बस के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर में फॉल्ट हो गया। धमाके के साथ हुए विस्फोट से निकली चिंगारी बस के ऊपर गिर गई। थोड़ी देर में छोटी सी चिंगारी ने बस को पूरी तरह जद में ले लिया। और बस धू धू कर जलने लगी। बस में से आग की लपटें निकलने पर पुलिस थाना एवं आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी पहुंच गए। लेकिन सुबिधा एवं संसाधनों के अभाव में आग को बुझाने में नाकाम रहे। थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने घटना की सूचना अग्निशमन को दी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस के अंदर लगी फोम एवं प्लास्टिक की सीटें जलकर खाक हो गई। आग लगने से बस का निचला हिस्सा भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बस संचालक ने बताया विद्युत निगम के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। उधर मौके पर मौजूद पुलिस ने आग हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 
आग हादसे में सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि चालक और परिचालक दोनों मौजूद नहीं थे। बस संचालक सोनू सिंह जादौन ने बताया सरमथुरा से करौली तक बस का संचालन किया जाता है। रात्रि के समय बस को पार्किंग कर हाईवे किनारे पुलिस थाने के सामने खड़ा कर दिया जाता था। उन्होंने बताया बस के अंदर ही चालक और परिचालक रात्रि में विश्राम करते थे। लेकिन शनिवार रात्रि को दोनों घरेलू काम से अपने अपने घर चले गए थे। ऐसे में भगवान की कृपा से कोई भी जनहानि नहीं हुई है। और बड़ा हादसा होने से बच गया 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है