भामाशाह गोयल दम्पती ने ट्रोमा सेन्टर को साढे चार बीघा भूमि की दान,

राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के प्रयास रहे सफल, जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित हलैना पर बनेगा ट्रोमा सेन्टर

Apr 26, 2021 - 00:05
 0
भामाशाह गोयल दम्पती ने ट्रोमा सेन्टर को साढे चार बीघा भूमि की दान,

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के प्रयास से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने साल 2021 के वजट में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित कस्वा हलैना पर ट्रोमा सेन्टर की घोषणा हुई,जिसके लिए ग्राम पंचायत हलैना के पूर्व सरपचं वासुदेवप्रसाद गोयल एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती गीतादेवी ने पुत्र स्व0राहुल गोयल एवं ससुर स्व0रोशनलाल की मनोकामनाएं पूरी करते हुए इन्द्रिरा काॅलोनी निकटवर्ती जलदाय टंकी के पीछे सेठ रोशनलाल काॅलोनी में साढे चार वीद्या भूिम ट्रोमा सेन्टर को दान में दी,भामाशाह गोयल दम्पती के द्वारा ट्रोमा सेन्टर एवं चिकित्सा सुविधा को भूमि दान करने पर स्थानीय एवं आसपास के गांव के लोगों ने उक्त दम्पती की प्रशंसा की। वही राज्यमंत्री जाटव ने भी दूरभाष पर भामाशाह दम्पती को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित कस्वा हलैना पर अब जल्द ही बनेगा ट्रोमा सेन्टर। गोयल दम्पती ने बताया कि नदबई तहसील के गांव खांगरी से करीब साल 1935 में व्यापार के उददेश्य से हमारे पिता रोशनलाल गोयल एवं माता श्रीमती अंगूरीदेवी हलैना आ गए,जो पांच भाई थे,ये सबसे बडे थे,जिनकी हमेशा इच्छा गरीब व अनाथ व्यक्ति एवं मूक-बधिर प्राणियों की सेवा करना था,जो बचपन से करते आ रहे थे। जिनकी सबसे ज्यादा इच्छा थी एक अस्पताल बना कर मानव सेवा करना। उक्त इच्छा को पूरा कराने के लिए पुत्र राहुल गोयल को डाॅक्टर या इंजिनियर बना कर पूरा करने की थी। माता-पिता के गुजर जाने के बाद पुत्र राहुल गोयल भी 27 साल की आयु में दुनियां से चला गया। माता-पिता एवं पुत्र की इच्छा को पूरा कराने के लिए धर्मपत्नी गीतादेवी,पुत्र रवि गोयल,पुत्रवधू रेखा गुप्ता,पौत्र जनित गोयल व पौत्री इसिता गुप्ता ने प्रेरणा दी कि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के प्रयास से हलैना में ट्रोमा सेन्टर खुलेगा,जिसको भूमि नही है,क्यू ना हम भूमि दान में कर दे। उन्होने बताया कि परिवार की इच्छा को लेकर गत दिन राज्यमंत्री भजनलाल जाटव से मिलने गए,जहां राज्यमंत्री जाटव के पास मौजूद लोग भी ट्रोमा सेन्टर के लिए भूमि उपलब्ध कौन कराए पर चर्चा कर रहे थे। मुझ पर नही रहा गया और परिवार की इच्छा भी थी कि ट्रोमा सेन्टर को भूमि दान करनी है। राज्यमंत्री जाटव से बोला कि ट्रोमा सेन्टर को जयपुर नेशनल हाइवे-21 पर साढे चार वीद्या भूिम हमारा परिवार दे रहा है। हम चिकित्सा विभाग के नाम दान में दी भूिम की पंजीयन करा देगें। गत दिन वैर तहसीलदार के समक्ष चिकित्सा विभाग के नाम ट्रोमा सेन्टर एवं चिकित्सा सुविधा को चाढे चार वीद्या भूिम नाम करा दी। वैर के तहसीलदार राजेश मीणा ने बताया कि हलैना के पूर्व सरपचं वासुदेव प्रसाद गोयल व उनकी पत्नी गीतादेवी ने चिकित्सा विभाग के नाम ट्रोमा सेन्टर व चिकित्सा सुविधा को चाढे चार वीद्या भूिम करा दी है। जिसका क्षेत्रफल 7 हजार 200 वर्ग मीटर है। 

-:::::हमेशा ये परिवार रहा दानदाता:::::- 

हलैना के पूर्व सरपचं वासुदेव प्रसाद गोयल साल 2005 से 2010 तक सरपचं रहे,ये परिवार हमेशा समाजसेवा एवं अन्य कार्य में अग्रेणी दानदाता रहे। इनके पिता रोशनलाल गोयल को कस्वा हलैना एवं आसपास के गांव के लोग सेठ जी के नाम से जानते थे। पिता रोशनलाल एवं माता अंगूरीदेवी ने जयपुर नेशनल हाइवे किनारे साल 1990 में देव धर्मशाला का निर्माण कराया,जो जयपुर-आगरा के फोरलेन में परिवर्तन होने पर हटवानी पडी,उसके बाद नदबई-हलैना मार्ग स्थित गांव खांगरी पर दूसरी धर्मशाला का निर्माण कराया,जहां गार्वधन,चैरासी कोस एवं अन्य पदयात्रियों के रात्रि व दिन में ठहराव के उपयोग आती है। साल 2009 में हलैना के मोक्षधाम पर माता अंगूरीदेवी की यादगार में धर्मशाला का निर्माण कराया और गांव नयागावं माफी में श्री सीताराम मन्दिर बनवाया। इनके अलावा गोयल दम्पती एवं उनके बुर्जग सेठ रोशनलाल गोयल बचपन के ही मूक-बधिर प्राणियों की सेवा करते और मानव सेवा के लिए सर्व धर्म के मन्दिर-मस्जिद एवं गुरूद्वारा आदि को स्वयं हाथ से आसन तैयार कर दान करते थे। ये शान्तिकुंन्ज हरिद्वार के गायत्री परिवार से जुडे हुए है।

-:::::दिखवा कम काम में विश्वास:::::- 

गोयल दम्पती एवं इनके बुर्जग हमेशा बचपन से ही दिखावा कम,काम में अधिक विश्वास करते है। जहां भी कोई व्यक्ति दुःखी देखा,तो उसकी मदद कर दी। मार्च 2020 में लाॅकडाउन के समय लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता से प्रेरणा लेकर गरीब एवं जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरण किया।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................