ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

Oct 3, 2021 - 23:11
 0
ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी)  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महुआ के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय बोहरा धर्मशाला पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं समाजसेवी अजय बौहरा के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष देवेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई उस दौरान ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता बबलू सैनी अच्छापुरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही
इस दौरान उप प्रधान सुनीता बैरवा,  जिला परिषद सदस्य कमला केशरा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विनय तिवाड़ी रसीदपुर, एडवोकेट राजू बैरवा,मोहन तिवाड़ी,पार्षद माघवेंद्र अवस्थी, खेमचंद महावर, योगेश शर्मा पाखर, खूबी राम बैरवा रामगढ़, राकेश बंसल,उमेश शर्मा, राजेन्द्र केशरा, इस्लाम खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसी प्रकार पूर्व जिला प्रमुख अजीतसिंह महुवा के निर्देसानुसार महिला ब्लॉक अध्यक्ष रेणु बशिष्ठ के निवास पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता_महात्मा गांधी  व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री  की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये 
इस दौरान महिला ब्लॉक अध्यक्ष रेणु बशिष्ठ, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामराज महवा, महेश लखेरा, रवि पराशर, विक्रम सांथा, गजेंद् सैन, नितिन खंडेलवाल, मुकेश वशिष्ठ, नंदकिशोर, पंकज , फारूक कुरेशी कैलाश शर्मा, राहुल अग्रलवाल, चरण, बबलू खान, आसत खान, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे इसी प्रकार यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ कॉलेज महवा दौसा में मोहन दास करम चंदगांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनो महापुरुष की जयंती मनाई गई। जिसका शुभारंभ महात्मा गांधी एवं शास्त्री की फोटो पर पुष्प माला चढ़ाकर किया गया।  टीटी कालेज प्राचार्य  डॉक्टर हंसराम गुर्जर द्वारा महात्मा गांधी के जीवन एवं आदर्शों को बताया तथा उन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी । शास्त्री द्वारा देश के प्रति निष्ठा ,त्याग, समर्पण ,की भावना को बताया गया।  शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। पी.जी.कालेज  प्राचार्य डॉक्टर प्रकाश दीप तिवारी ने गांधी दर्शन को स्पष्ट किया एवं बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी ने गांधी का जीवन परिचय बताया।  पॉलिटेक्निक प्राचार्य देवेंद्र सिंह  ने गांधी एवं शास्त्री द्वारा देश के लिए किए गए प्रमुख कार्यों को बताया गया। इस अवसर पर गांधी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म गांधी दिखाई गई। सभी ने स्वच्छ भारत संकल्प प्रतिज्ञा का दो दोहरान किया ।डॉ अनुराधा शर्मा ,राजेश सिंह ,धर्मवीर सिंह, भवानी शंकर शर्मा एवं समस्त यूनिवर्सल स्टाफ तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................